रीवा। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में रबी फसलों के उपार्जन की तैयारी के लिए समीक्षा वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से 20 मार्च को की जाएगी। कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति, प्रबंध संचालक मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति, प्रबंध संचालक एवं नियंत्रक नाप-तौल द्वारा तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संबंधित अधिकारियों को एनआईसी केंद्र में अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
उपार्जन की समीक्षा बैठक 20 को